सत्र 2025-26 विश्वविद्यालय परिसर में शास्त्री प्रथम सेमेस्टर में द्वितीय चरण काउंसिलिंग हेतु संशोधित वरीयता सूची

सत्र 2025-26 विश्वविद्यालय परिसर में शास्त्री प्रथम सेमेस्टर में द्वितीय चरण काउंसिलिंग हेतु संशोधित वरीयता सूची

 

आवश्यक सूचना

सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय परिसर में शास्त्री प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में द्वितीय चरण में प्रवेश हेतु संलग्न सूची में उल्लिखित अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रमानुसार (दिनांक 27.08.2025 से 30.08.2025 तक) सम्बन्धित विभाग में अपने समस्त मूल अंकपत्रों, मूल प्रमाण पत्रों,आधार ,एंटी रैगिंग शपथ-पत्र,जाति प्रमाण पत्रों,टीसी/ माईग्रेसन ,आवेदन की हार्ड कापी के साथ सभी अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे। उक्त अवधि में उपस्थित नहीं होने पर प्रवेश हेतु विचार नहीं किया जायेगा।

तथा

 

सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय परिसर में शास्त्री प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में प्रथम चरण(23/06/205 से 10/07/2025) में प्रवेश हेतु आवेदन किये छात्रों की सुधार पटल में संशोधन के पश्चात वरीयता सूची में उल्लिखित एवं काउन्सिल से वंचित अभ्यर्थी निर्धारित कार्यक्रमानुसार (दिनांक 27.08.2025 से 30.08.2025 तक) सम्बन्धित विभाग में अपने समस्त मूल अंकपत्रों, मूल प्रमाण पत्रों,आधार ,एंटी रैगिंग शपथ-पत्र,जाति प्रमाण पत्रों,टीसी/ माईग्रेसन ,आवेदन की हार्ड कापी के साथ सभी अभिलेखों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करायेंगे। उक्त अवधि में उपस्थित नहीं होने पर प्रवेश हेतु विचार नहीं किया जायेगा।

 

छात्रकल्याण संकायाध्यक्ष
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी

Updated On: 25-08-2025